यूपी सरकार का किसानों को लालीपॉप, सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड देने के आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों को क्रेडिट कार्ड देने का फैसला किया है। ये प्रदेश के सभी किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश में प्रधानमंत्री किसान योजना के सभी लाभार्थियों को 15 अप्रैल तक अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड देने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान योजना के छोटी जोत वाले किसानों के भी क्रेडिट कार्ड बनाए जाने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि चुनावी मौसम में सरकार रिस्क ना लेते हुए किसानों को लुभाने के लिए कुछ न कुछ करने में जुटी है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले साल तक किसानों की आय को दोगुना करने का फैसला लिया है। इसके लिए उसने किसानों के हित से जुड़ी कई योजनाओं को लांच किया है। अब पीएम किसान योजना के तहत सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए कृषि विभाग की ओर से जिलों में अभियान चलाकर किसानों के प्रार्थना पत्र वित्तीय संस्थाओं को दिए जा रहे है। अब सभी इच्छुक लाभार्थियों का किसान क्रेडिट कार्ड भरवाने के निर्देश दिए गए हैं।