शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के सिविल लाइन थाना इलाके में मोबाइल कारोबारी से हुए 5 लाख की ठगी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से दो अंतराज्यीय ठग को गिरफ्तार किया है.

सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि 24 फरवरी को कारोबारी कुनाल बजाज ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कटोरा तालाब स्थित कनेक्शन मोबाईल शाॅप के नाम से मोबाइल दुकान में अज्ञात ठग ने कॉल कर मोबाइल के कीमती सामान को सस्ते में दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपए की ठगी की है. शिकायत के बाद सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की गई.

इसे भी पढ़ें- IG और SSP कर रहे थे थाने का निरीक्षण, तभी कानफोड़ू आवाज करती बुलेट से पहुंचे दरोगा, कट गया चालान 

पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों के दिए गए बैंक एकाउंट नंबर की जानकारी निकाली, तब पता चला कि आरोपी मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले हैं. जिसके बाद साइबर सेल की टीम ने जबलपुर पहुंचकर आरोपी विनय दावानी और प्रकाश प्रसाद को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है. दोनों ही आरोपियों के कब्जे से 1 नग मोबाइल फोन और 1 बैंक पासबुक जब्त किया गया है. आरोपी विनय दावानी घटना का मास्टर माइंड है, जो एमसी एक्स और क्रिकेट सट्टा खेलने का आदि है.