नई दिल्ली। फिल्म पद्मावती को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है, लेकिन इसी बीच फिल्म के अपनी तय तिथि में ही रिलीज की खबर आ रही है. पद्मावती को 1 दिसंबर को रिलीज करने के लिए हरी झंडी मिल गई है लेकिन भारत में नहीं बल्कि यूके में. ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (बीबीएफसी) ने पद्मावती को रिलीज को हरी झंडी दे दी है वह भी बगैर किसी कांट-छांट के.
लेकिन फिल्म के निर्माता भारत से पहले यूके या कहीं और फिल्म रिलीज करने के पक्ष में नहीं हैं. माना जा रहा है कि निर्माताओं के ऐसा करने के पीछे फिल्म की पाइरेसी के जरिये होने वाले नुकसान से बचना है.
आपको बता दें कि करणी सेना सहित कई संगठन, राजनैतिक दल और नेता संजय लीला भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए फिल्म का विरोध कर रहे हैं. मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में सत्ताधारी दल ने फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है. देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट टाल दी है. पहले इस फिल्म को देश भर में 1 दिसंबर को रिलीज की जा रही थी.