सुप्रिया पाण्डेय रायपुर। तेरापंथ धर्मसंघ की ओर से सोमवार को महिला दिवस के अवसर पर समाज में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया. इस आयोजन में विधायक कुलदीप जुनेजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
कार्यक्रम में 14 महिलाओं का सम्मान किया गया. इनमें सीएमएचओ मीरा बघेल, डा. ज्योति जयसवाल, डा. जया लालवानी, डा. निकिता शेरवानी, डा. स्निग्धा बंसल, डा. सुबुही नकवी, डा. प्रतिभा शाह, डा. राबिया परवीन सिद्दीकी, डा. सरिता अग्रवाल, डा. मौसमी कोठारी, डा. प्रिया जैन, डा. पूजा डागा, डा. ममता भंसाली और डा. ममता जैन का नाम शामिल है.
तेरापंथ धर्मसंघ के सभी सदस्यों ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रकट किए. साथ ही नारी शक्ति को दर्शाती हुई कन्या मंडल की शानदार प्रस्तुती हुई. आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव नेहा जैन और संरक्षिका इंदु लोढ़ा ने किया.
विधायक कुलदीप जुनेजा ने तेरापंथ धर्मसंघ के आयोजन की सराहना करते हुए महिलाओं का सम्मान किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं.
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तेरापंथ धर्म संघ की अध्यक्ष सरिता बरलोटा ने कहा कि जिन महिलाओं ने बेहतर काम किया है. उन्हे सम्मानित किया गया है. महिलाओं ने इस कार्यक्रम में अपनी सफलता की कहानी भी साझा की, जिससे अन्य महिलाओं ने उनसे प्रेरणा ली.