रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध लोक-कलकार और पंडवानी सुकालू निषाद की आर्थिक स्थिति खराब होने और बीमार होने की जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची. उन्होंने तत्काल इस मामले संज्ञान लिया और अधिकारियों को मदद पहुंचाने निर्देशित किया.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद संस्कृति विभाग की ओर से 25 हजार की आर्थिक सहायता तत्काल उनके परिवारवालों को प्रदान की गई. वहीं मुफ्त इलाज भी उन्हें प्रदान अब किया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना का कार्ड बनाकर दिया गया.
इसे भी पढ़े-निगम में वेतन घोटाला : दो कर्मचारियों ने निकाल लिए 72 लाख रुपए, सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार
दुकालू निषाद के मदद के लिए लोक गायिका रमा जोशी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बहुत कम समय में ही पंडवानी गायक निषाद की मदद कर हमें संकट से बचा लिया है. दुकालू निषाद 69 वर्ष के हो चुके हैं. उनका परिवार आर्थिक तंगी के बीच जी रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री की ओर मिली मदद हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. सरकार इसी तरह से लोक-कलाकारों को विपरीत परिस्थितियों के बीच सहायता पहुंचाती रही.
इसे भी पढ़े- आक्रोशित सर्व आदिवासी समाज ने प्रदर्शन कर जताया विरोध, पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप
बता दें कि लोक कलाकारों की संरक्षण के लिए काम करने वाली प्रसिद्घ लोक-गायिका रमा जोशी ने आज सुकालू निषाद को लेकर फेसबुक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने पंडवानी गायक निषाद के बीमार होने की जानकारी दी थी. साथ ही उनके आर्थिक तंगहाली के बीच जीने और इलाज के लिए परेशान होने की बात कही थी. सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंची. मुख्यमंत्री तत्काल इस पर संज्ञान लिया और अधिकारियों को सहायता के लिए निर्देशित किया.