रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बुथ स्तर पर अपनी पुख्ता तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभी तक तीन बार विधानसभावार दौरा कर लिया है. इसके साथ ही 1 नवंबर से 21 नवंबर तक पार्टी ने प्रदेश में बदलबो छत्तीसगढ़ यात्रा भी निकाली. 11 लोकसभा के 5 हजार गाँव में बदलबो छत्तीसगढ़ के नारे के साथ कार्यकर्ता जनता के बीच पहुँचे. इस दौरान हजारों की संख्या में पार्टी में नए सदस्यों को आम आदमी पार्टी में प्रवेश भी कराया.
दूसरे चरण की चरण की यात्रा 1 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी. यह यात्रा सभी 90 विधानसभा में निकलेगी. इस यात्रा में दिल्ली सरकार के मंत्री, नेता भी शामिल होंगे. खास बात ये है कि यात्रा के दौरान पार्टी जनता से चुनाव को लेकर राय पूछेगी. इसमें दिल्ली सरकार में जो काम किया जा रहा है उसकी जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही प्रत्याशियों के चयन की प्राथमिक रूपरेखा भी इस यात्रा के दौरान तैयार होगी.
आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक विजय चौहान ने कहा कि पार्टी चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है. इसके पीछे एक साफ वजह ये भी है कि छत्तीसगढ़ में जनता बदलाव की ओर है. प्रदेश में विपक्ष बेहद कमजोर है. जोगी कांग्रेस को लेकर जनता के मन डर और अविश्वास है. लिहाजा पार्टी के प्रति लोगों में रुझान है. हम जनता के साथ उकने मुद्दों पर बात कर रहे हैं. उनके मुद्दों के आधार पर हम एक फार्मूला भी बना रहे हैं. इसी फार्मूले पर आगे हम काम करेंगे.
विजय चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी मार्च-अप्रेल से प्रत्याशियों की चयन प्रकिया शुरू कर देगी. चयन दिल्ली फार्मूले पर होगा. इसमें स्थानीय मुद्दों को शामिल चेहरे भी वैसे ही तलाशे जाएंगे. आम आदमी का प्रत्याशी आम आदमी ही होंगे. साफ-सुथरे छवि वालें, जिनके खिलाफ आपराधिक मामले नहीं होंगे, जो जनता हित को सर्वोपरि मानता है, जिनके भीतर प्रदेश के लिए कुछ करने का जज्बा है.
घोटालेबाज मंत्री, जोगी कांग्रेस बीजेपी की पार्टी, विपक्ष कमजोर
आप नेता विजय चौहान आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों पर घोटाले के आरोप है. कोई परिवहन घोटाले का आरोपी, कोई धान घोटाले का, कोई जमीन घोटाले का, तो कोई सीडी कांड में फंसा हुआ है. विजय चौहान ने जोगी कांग्रेस को बीजेपी की पार्टी कहा है. उन्होंने कहा कि जोगी कांग्रेस को फंड बीजेपी से मिल रहा है. वहीं प्रदेश में विपक्ष इतना कमजोर है कि उन्हें जनता का समर्थन मिल ही नहीं रहा है. यही वजह कि प्रदेश में कोई बेहतर विकल्प नहीं होने से 14 साल से एक ही पार्टी की सरकार चल रही है. लेकिन अब आप प्रदेश में नए वैकल्पिक पार्टी के तौर पर छत्तीसगढ़ में उभर आई है.