रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में उत्कृष्ट रिर्पोटिंग के लिए पिछले साल सम्मान नहीं मिल पाया था. इसलिए इस बार पिछले साल और वर्तमान वर्ष के लिए पत्रकारों का चयन किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इस सम्मान की घोषणा की है.
विधानसभा में उत्कृष्ट रिपोर्टिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मोहन तिवारी, इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार राजीव कुमार गांधी, प्रिंट मीडिया के पत्रकार राजादास, प्रिंट मीडिया के पत्रकार सुरेन्द्र शुक्ला को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा कैमरामेन दिलीप सिन्हा व कैमरामेन दीपक साहू को भी सम्मानित किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में इसकी घोषणा की है. विधानसभा के अगले सत्र में पत्रकारों को यह सम्मान दिया जाएगा.
उत्कृष्ट विधायक के रूप में ये विधायक हुए चयनित
उत्कृष्ट विधायक के लिए सत्तापक्ष की और से दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा को सम्मानित किया जायेगा वहीँ विपक्ष से सौरभ सिंह को सम्मनित किया जायेगा. इसके अलावा विधायक कुलदीप जुनेजा और विधायक नारायण चंदेल को भी उत्कृष्ट विधायक के लिए सम्मनित किया जायेगा.