नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर को किए जाने वाले महंगाई भत्ते की तीन किश्तों का भुगतान कोरोना काल में रोक दिया गया था. इससे सरकार को 37530.08 करोड़ रुपए राशि की बचत हुई है. इस राशि का उपयोग कोरोना महामारी के असर से निजात पाने के लिए किया जाएगा.

यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री अनुराग कश्यप सांसद नरेन भाई द्वारा पूछे गए सवाल पर दी. उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के डियरनेस अलाउंस और डियरनेस रिलीफ की तीन किश्तें रोक दी हैं. इन किश्तों का भुगतान एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2020 और एक जनवरी 2021 को किया जाना था. एक जुलाई 2021 को दिए जाने वाले किश्त पर निर्णय लिए जाने के साथ ही बकाया किश्तों को भी एक जुलाई 2021 की दर से बहाल कर दिया जाएगा.