दिल्ली। कुछ दिन पहले हुए एक चौंकाने वाले मामले में एक कैदी ने जज के ऊपर चप्पल फेंककर मार दी थी। अब उस कैदी को दो साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।
दरअसल, एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में महाराष्ट्र के ठाणे में जिला जज पर चपल फेंकने के आरोप में एक विचाराधीन कैदी को दो साल के सश्रम कारावास की सजा अदालत ने सुनाई है। जिला जज पीएम गुप्ता ने चप्पल फेंकने के दोषी गणेश लक्ष्मण गायकवाड़ को आईपीसी की धारा 353 और 294 के तहत दोषी ठहराया है। अदालत ने इसे गंभीरता से लेते हुए गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा है और दोषी को किसी तरह की रियायत देने से इंकार कर दिया है।
सरकार की तरफ से अभियोजक ने अदालत को बताया कि आरोपी एक मजदूर है और ठाणे सेंट्रल जेल में बंद है। अदालत ने उस चप्पल फेंकने वाले आरोपी को कोई रियायत नहीं देने का फैसला करते हुए उसे ये सजा सुनाई। गौरतलब है कि आरोपी ने अपनी चप्पलें उतारकर न्यायाधीश पर फेंक दीं थी और उन्हें अपशब्द भी कहे। न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी द्वारा किया गया अपराध गंभीर है और वह किसी तरह की सहानुभूति का हकदार नहीं है।