हेमंत शर्मा, रायपुर। अमलेश्वर स्थित तीसरी बटालियन में पुलिसकर्मियों के लिए व्यसन मुक्ति कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका आज समापन किया गया. बटालियन में यह कार्यक्रम पिछले 15 दिनों तक किया गया. समापन अवसर पर डीजीपी डीएम अवस्थी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े-बड़ी खबर : तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी, तीन लोगों की हुई मौके पर मौत, चालक फरार

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला लगातार होगी. पुलिस विभाग बहुत सारे लोगों की जान बचाने के लिए काम करता है, लेकिन व्यसनों के कारण खुद ही खतरे में पड़ गए. हमारे आदमी गोलियों से कम और शराब की बोतलों से ज्यादा मरते है. बीमारी की मूल कारण शराबखोरी ही रही है. 27 पुलिसकर्मियों ने इस कार्यशाला में भाग लिया.

मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ये 27 अब नशे से न मरेंगे न परिवार अनाथ होंगे. हर एक व्यक्ति को नशा से मुक्त करना है, लगातार कैम्प लगेंगे. धार्मिक स्थानों से इस कार्यशाला का शुभारंभ हुआ है.

इसे भी पढ़े- शादी समारोह में नशेड़ियों ने मुखिया की कर दी हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद 

जिला बल के लोगों को भी इसमें शामिल करेंगे. पुलिस विभाग के प्रतिभा की कमी नहीं है. दुबारा शराब पिये तो अच्छी बात नहीं.