भोपाल। मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की कोरोना वैक्सीन लगवाते दो फोटो वायरल हो रही है। इन फोटो को देखने से समझ नहीं आ रहा है कि उन्होंने एक बार वैक्सीन लगवाई है या फिर दो बार, क्योंकि दोनों फोटो का बैकग्राउंड अलग-अलग है लेकिन वैक्सीन लगाने वाली नर्स एक ही है।
पहली फोटो में वीडी शर्मा अकेले नजर आ रहे हैं और जहां बैठे हैं उसके बैकग्राउंड में कोविड वैक्सीनेशन का पोस्टर लगा हुआ है। जिसमें जगह एम्स लिखी हुई है। एक नर्स उन्हें वैक्सीन लगा रही है।
वहीं दूसरी फोटो डॉक्टर के चेंबर की लग रही है, जिसमें उनके पीछे डॉक्टर और एक व्यक्ति नजर आ रहा है। उनके अलावा उन्हें टीका लगा रही नर्स के अलावा एक और महिला दिख रही है।
अब इन दोनों फोटो को देखकर ये सवाल उठ रहे हैं कि वीडी शर्मा सही में कोरोना की वैक्सीन लगवाने गए थे या फिर फोटो सेशन कराने। जानकारी के मुताबिक आज वे वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली एम्स गए थे।