रोहित कश्यप/मुंगेली। जरहागांव पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 200 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1500 लीटर महुआ पास जब्त किया है. शराब के अवैध कारोबारी होली में शराब को खपाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के प्लान पर पानी फेर दिया.
इसे भी पढ़ें...BREAKING- इंटेलिजेंस चीफ डाॅक्टर आनंद छाबड़ा केंद्र में IG इम्पैनल्ड, कैबिनेट समिति ने लगाई मुहर
पुलिस ने बताया कि होली में खपाने के लिए बड़े पैमाने पर महुआ शराब तैयार किया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी. पुलिस ने मौके से 200 लीटर महुआ शराब और पास जब्त किया है. पूरा मामला जरहागांव थाना क्षेत्र के तर्कीडीह का है.
मुखबिर की सूचना पर की गई कार्रवाई
थाना प्रभारी राजकुमार साहू ने बताया कि अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए कड़े निर्देश मिले हैं. पुलिस कप्तान अरविंद कुजूर ने डीएसपी साधना सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. पुलिस की टीम को अवैध शराब के खिलाफ लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है. ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई है.
नदी के किनारे चल रहा था अवैध शराब का कारोबार
एसडीओपी साधना सिंह ने बताया कि तर्किडीह गांव में मनियारी नदी के किनारे अवैध शराब बनाने का काम चल रहा था. परदेसी बंजारे होली त्योहार में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब खपाने की तैयारी में था. पुलिस की टीम आरोपी परदेशी बंजारे और हरप्रसाद बारले के घर दबिश दी. हर प्रसाद के घर से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.