रायपुर। राजधानी में आरपीएफ (RPF) ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर शहर के दिनशा आइसक्रीम एंड डेली नीड्स में रेलवे टिकट बनाने का काला कारोबार चल रहा था. आरपीएफ ने छापेमार कार्रवाई कर रेलवे टिकट बनाने एक दलाल को गिरफ्तार किया है.
आरपीएफ के मुताबिक टिकरापारा थाना इलाके में दलाल दुकान चला रहे थे. सूचना मिलने के बाद पचपेड़ी नाका स्थित दुकान संचालक सागर ददवानी और दिलीप कुमार ददवानी के ठिकाने पर दबिश दी गई. जहां से 83 पुरानी टिकट और 1 फ्यूचर टिकट बरामद किया गया है. आरोपी के पास से कुल 84 टिकट और एक CPU की जब्ती की गई है.
जब्त टिकट की कीमत 78 हजार
आरपीएफ के मुताबिक आरोपी अपने 1 पर्सनल आईडी nddilip से टिकट बना रहा था. आरोपी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जब्त की गई पुरानी टिकट की कीमत 78 हजार 611 रुपये है, जबकि फ्यूचर टिकट की कीमत 513 रुपये है. आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्रवाई की गई है.
कार्रवाई में कई अधिकारी रहे मौजूद
बता दें कि कार्रवाई के दौरान रायपुर पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दिवाकर मिश्रा, उप निरीक्षक एसके शुक्ला, उप निरीक्षक भालेकर ऋतुजा , आरक्षक अभिशेख कुमार, प्रधान आरक्षक एमएस पटेल समेत कई अधिकारी रहे.