हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में भू-माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर से कार्रवाई शुरु हो गई है। थाना खजराना में भूमाफिया बब्बू , छब्बू सहित 11 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिनमें राजेश सेंगर, अरविंद सेंगर, अकरम खान, सज्जाद हुसैन, इमरान, समीर शेख, नितिन सिद्ध, मनोज नागर और राजेश राठौर का नाम शामिल है।
इन सभी पर न्याय विभाग कर्मचारी गृह निर्माण संस्था में हुए भू घोटालों को लेकर 2 एफआईआर दर्ज की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी छब्बू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले 17 भू माफिया के खिलाफ एमआईजी थाना और खजराना थाना में 6 एफआईआर दर्ज किया गया था। जिसमें 14 आरोपी फरार हैं।