सीहोर। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने फिर एक बार शराबबंदी की मांग दोहराई है। उन्होंने कहा कि मैं अपने स्टैंड पर कायम हूं। मध्य प्रदेश के सामने गुजरात और बिहार मॉडल हैं, इनके तर्ज पर यहां भी शराबबंदी होना चाहिए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मेरे साथ हैं।

उन्होंने कहा कि अब मेरा नया संकल्प है कि प्रदेश में पहले दो नम्बर की शराब के कारोबार पर रोक लगाएं। दो नंबर की शराब से तो सरकार को राजस्व प्राप्त नहीं होता है इसलिए पहले इस पर प्रभावी रोक लगाई जाए।

पश्चिम बंगाल में खिलेगा कमल

इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव में परिवर्तन की बात कही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह साल 2003 में मध्यप्रदेश में तीन चौथाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनी थी उसी तरह इस बार पश्चिम बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी। इस चुनाव में टीएमसी का सफाया हो जाएगा। टीएमसी 30 से 35 सीटों पर ही सिमट जाएगी।

आपको बता दें ममता बनर्जी सिहोर जिले के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर दर्शन करने पहुंची थी। इस दौरा पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही।