नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में छात्रसंत्र की अध्यक्ष आइशी घोष भी अब पश्चिम बंगाल के चुनावी मैदान में उतरेंगी. इस महीने हो रहे विधानसभा चुनावों में सीपीआई (एम) ने उन्हें जमुरिया विधानसभा सीट की उम्मीदवार बनाया है.

ऐसा पहली बार होगा कि जेएनयू के छात्रसंघ का कोई मौजूदा अध्यक्ष किसी विधानसभा चुनाव में लड़े. उनकी उम्मीदवारी को संयुक्त मोर्चा का समर्थन मिलेगा. आइशी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि सीपीआई (एम) के कैंडिडेट के तौर पर जमुरिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हूं. संयुक्त मोर्चा का समर्थन है. आप सबके सहयोग के लिए आग्रह करती हूं.

पश्चिम बंगाल की 294 सीटों की विधानसभा के लिए 27 मार्च से आठ चरण में मतदान हो रहा है. आखिरी मतदान का दिन 29 अप्रैल को है. नतीजे 2 मई को आ रहे हैं. यहां कांग्रेस, लेफ्ट और सेकुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (आईएसएफ) एक साथ लड़ रहे हैं. पिछले साल जेएनयू में आइशी घोष पर जनवरी में हमला हुआ था और उनके सिर पर गंभीर चोट आई थी. तब से वह काफी चर्चा में थीं.