नागपुर। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने के कारण महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर में फिर पूर्ण लाकडाउन का निर्णय लिया है. जिन छह राज्यों में सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र टॉप पर है.

उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सरकार ने नागपुर शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूरी तरह से लाकडाउन की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में शुरूआत से ही कोरोना के मामले अधिक रहे हैं. बड़ी बात यह है कि राज्य में इस साल एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 13 हजार 659 नए मामले सामने आए हैं. इससे यहां के लोग भारी चिंता में है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने यह  फैसला किया है.

नागपुर में बुधवार को कोरोना के एक हजार 513 नए केस दर्ज किए गए हैं. नागपुर में अबतक कोरोना के दो लाख 43 हजार 726 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से चार हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी है.