रायपुर। रोजगार की तलाश कर में भटक रहे राजधानी के युवाओं के लिए अच्छा मौका है. इस कड़ी में 12 मार्च को रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन आईटीआई सड्डू में आयोजित किया जाएगा.

रोजगार को लेकर महाप्रबंधक वीके देवांगन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 के अंतर्गत मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में हमने 40 प्रकरणों के लक्ष्य प्राप्त हुए थे, जिसके विरुद्ध 144 प्रकरण पर प्रेषित किए गए. अभी तक 130 प्रकरण में स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, 18 प्रकरणों में वितरण की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है. उम्मीद है कि 25 तारीख के आसपास टारगेट पूरा हो जाएगा.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 242 प्रकरण भेजे गए हैं. 71 प्रकरणों की स्वीकृति प्राप्त हो गई है, और 51 प्रकरणों में वितरण की कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन आवेदन पत्र आते हैं.