जबलपुर। बहन का गांव के ही दूसरे युवक से प्रेम विवाह करने से नाराज भाई ने शिवरात्रि के दिन खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। उसने बहन के प्रेमी के गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वहशी आरोपी ने युवक का हाथ काट दिया। खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गर्दन लेकर सीधे थाने पहुंच गया। आरोपी के हाथ में मृतक का गर्दन देखकर थाने में उपस्थित पुलिस वालों के भी होश उड़ गए। यह दिल दहला देने वाली वारदात तिलवारा थाना क्षेत्र के ग्राम रमनगरा की है।
वारदात के बाद आरोपी ने थाने में किया सरेंडर
जानकारी के मुताबिक विजेत कश्यप नामक युवक पर लड़की के भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मिंटू उर्फ धीरज शुक्ला ने सबसे पहले कुल्हाड़ी से युवक की गर्दन काट दी। इसके बाद वहशी ने उसके हाथ को भी काट दिया। बताया जा रहा है कि इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मिंटू मृतक की गर्दन लेकर थाने पहुंच गया। थाने में जुर्म कबूलनामे के बाद ही पुलिस ने मौका ए वारदात पर पहुंचकर शव की बरामदगी की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्रेम प्रसंग का मामला
बरगी के सीएसपी रवि सिंह चौहान ने बताया कि मृतक विजेत कश्यप का गांव में ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पिछले दिनों ही वह लड़की को भगाकर ले गया था। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। इस बात से खफा लड़की के भाई मिंटू ने बदला लेने की नीयत से शिवरात्रि के दिन विजेत कश्यप को घेर लिया और उसकी गर्दन पर वार कर उसे धड़ से अलग कर दिया। सुबह सुबह हुई इस जघन्य वारदात से तिलवारा थाना इलाके के रमनगरा और उसके आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।
बहन भी लटकी मिली फंदे पर
उधर आरोपी की बहन का शव भी घर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि बहन ने आत्महत्या की है या उसे भी मौत के घाट उतार दिया गया है।