उज्जैन। नियम कायदे क्या सिर्फ आम आदमी के लिए ही हैं? यह सवाल इसलिए कि उज्जैन कलेक्टर ने कोरोना को लेकर जो गाइड लाइन जारी किया है, उसके अनुसार महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों को छोड़कर बाकी के लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। यह गाइडलाइन आम से लेकर खास तक के लिए है।
लेकिन लगता है यह गाइड लाइन सिर्फ कागजों पर और आम लोगों के लिए ही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची। यहां वे मंदिर के गर्भगृह में पहुंची और बैठकर इत्मीनान से पूजा पाठ भी किया।
उनसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी महाकाल मंदिर के गर्भगृह पहुंचे और जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
हालांकि पत्रकारों ने जब उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह से कैलाश विजयवर्गीय द्वारा कोरोना का उल्लंघन कर पूजा करने के मामले में सवाल किया तो उन्होंने जानकारी से इंकार करते हुए कहा कि इसकी तफ्तीश कराई जाएगी।
देखिये वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_tZ_4o4c5g8[/embedyt]