विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। जीपीएम पुलिस अधीक्षक IPS सूरज सिंह परिहार की साइबर हैकर्स ने फेसबुक आईडी की क्लोन तैयार कर ली है. फर्जी फेसबुक आईडी से उनके जान पहचान अधिकारी और रिस्तेदारों से रकम की मांग की जा रही है. एसपी ने अपने वास्तविक फेसबुक अकाउंट से सतर्क रहने की अपील की है.

एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि लोग सतर्क और सावधान रहे हैं. अगर फेक आईडी से कोई मैसेज कर रुपयों की मांग करता है, तो उन्हें रुपये न दें. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार की फेसबुक अकाउंट की क्लोन तैयार होने से हड़कंप मच गया है. साइबर पुलिस की टीम एक सबूत तलाश रही है.

हकर्स दोस्तों से करते हैं पैसों की मांग

साइबर हैकर्स अब तक कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के सहित अन्य लोगों के फेसबुक अकाउंट का क्लोन बना चुके हैं. एफबी अकाउंट के फ्रेंड लिस्ट में जुड़े परिचितों से पैसे की मांग करते हैं.

इसे भी पढ़ें- सावधान! सार्वजनिक कार्यक्रमों में अचानक पहुंचेगी जिला प्रशासन की टीम, बिना मास्क के नजर आए तो होगी चालानी कार्रवाई, बहस किए तो सीधे एफआईआर…

पिछले दिनों एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और कांग्रेस नेता पंकज शर्मा की फेसबुक आईडी हैकर्स ने हैक कर क्लोन तैयार किया था. कांग्रेस नेता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी.

आम यूजर्स कैसे रहेंगे सेफ ?

फेसबुक अकाउंट हैक करके लोगों से पैसे मांगने वाले हैकर्स के हौसले बुलंद हैं. ये लोग अब पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी नहीं बक्स रहे हैं. अब हैरत की बात ये है कि जब IPS अधिकारी हैकर्स से परेशान हैं, तो आम यूजर्स कैसे सेफ रहे सकते हैं.