दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बने सभी धार्मिक स्थालों को हटाने का आदेश दिया है।
योगी सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए ये फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने इस संबंध में सभी कमिश्नर और जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है।राज्य के गृह अवनीश अवस्थी ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर सड़क के किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने अधिकारियों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि सड़क किनारे धार्मिक स्थलों के नाम पर किए गए अतिक्रमण तुरंत हटाए जाएंं। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पर कड़ाई से कार्रवाई करने को कहा गया है।
योगी सरकार ने इस मामले में उचित कार्रवाई कर सभी जिलाधिकारियों से तीन दिन में रिपोर्ट भेजने को कहा है। इस रिपोर्ट में जिले के अधिकारियों को ये बताना होगा कि आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को धार्मिक अतिक्रमण से खाली करवाया गया। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। सरकार के आदेश के बाद प्रदेश के जिला प्रशासन ने इसको लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है।