सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचकर सप्तनीक कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. इस अवसर पर कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश सरकार पर तो कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
सरकारी कर्मचारियों के बाद अतिथि शिक्षकों के प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि कोई भी वर्ग सरकार से खुश नहीं है. घोषणा पत्र में नौकरी और रोज़गार भत्ता देने का वादा किया गया था, लेकिन इसके ठीक उलट सरकार लोगों की नौकरी छीन रही है. ढाई साल में हर वर्ग सरकार से परेशान हो चुका है.
वहीं कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कर्मचारियों और अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें धैर्य रखना चाहिए. विरोध करने के पहले दूसरे राज्यों के हालात देखने चाहिए. जैसे-जैसे स्थिति बेहतर होती जाएगी कर्मचारियों की मांगों पर भी ध्यान दिया जाएगा. वहीं विपक्ष के आरोपों को लेकर कहा कि केंद्र से अगर समय पर मदद और राशि मिल जाती तो स्थिति और बेहतर होती.