नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज यानी 12 मार्च से होने जा रही है. टी-20 की सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 3-1 से जीती है, लेकिन यह अलग प्रारूप है.

इस गेंदबाज का एक्शन देख हरभजन सिंह भी हैरान, VIDEO शेयर कर लिखा- मेरा सिर घूम गया 

भारतीय टीम की निगाहें जीत पर होगी. खेल का यह सबसे छोटा प्रारूप है. इसलिए दोनों टीमें आक्रामक बल्लेबाज करेगी. ऐसे में दर्शकों को ढेरों छक्के-चौके देखने को मिल सकती हैं. भारत के पास उप कप्तान रोहित के अलावा ऋ षभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं. जबकि इंग्लैंड की टीमें कप्तान इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, डेविड मलान और जेसन रॉय जैसे आक्रामक बल्लेबाज हैं.

टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की खास बात यह है कि सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही होंगे. सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 14 मार्च को खेला जाएगा. तीसरा टी-20 मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा. सीरीज का चौथा मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 मैच 20 मार्च को खेला जाएगा. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होंगे.

भारत की संभावित टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋ षभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर).

इंग्लैंड की संभावित टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफरा आर्चर.

मिताली राज के नाम बड़ी उपलब्धि: यह रिकॉर्ड बनाने वाली बनीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर