बिलासपुर। बेलगहना चौकी इलाके में एक लापता युवक की लाश मिली है. कोंचरा ग्राम पंचायत का युवक 5 दिनों से लापता था. अब कोंचरा हाईस्कूल के पास से युवक की लाश मिली है. लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः नग्न हालत में मिली आदिवासी युवती की लाश, दुष्कर्म की आशंका
पुलिस ने बताया कि गांव के बच्चे जंगल में बकरी चराने गए थे. जंगल में अचानक लाश को देखकर वो घबरा गए. बच्चों ने आनन-फानन में गांव के पंच को शव मिलने की जानकारी दी. पंच ने गांव के लोगों के साथ बेलगहना चौकी पुलिस को भी इसकी सूचना दी.
सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कोंचरा निवासी अशोक पटेल के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि अशोक पटेल मानसिक रूप से विक्षिप्त था. उसे मिर्गी की बीमारी भी थी. 7 तारीख से घर से लापता था. बेलगहना चौकी में गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. बेलगहना पुलिस ने बताया कि लाश करीब 4 से 5 दिन पुरानी है. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.