रीवा। शंकर मंदिर कोठी कंपाउंड के पास भीख मांगने वाली महिला को पत्थर से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया गया है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। एफएसएल टीम व पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतिका सावित्री सिंह कोटा पनवार की निवासी है। वे कोठी कंपाउंड स्थित शंकर मंदिर के पास भिक्षावृत्ति करती थी। मृतिका की बेटी ममता सिंह का कहना है कि रिश्तेदार मृतिका की संपत्ति हड़पना चाहते थे, जिसे कई बार जबरन अंगूठा लगाने का प्रयास किया गया है। उसने आशंका जाहिर की है कि घटना को उन्हीं के द्वारा अंजाम दिया गया है।
थाना प्रभारी सिविल लाइन रीवा, ओमकार तिवारी ने बताया कि मृतिका की पेटी का सामान न्यायालय के पीछे बिखरा पाया गया, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद आरोपी मृतिका की पेटी ले जाकर न्यायालय के पीछे कुछ तलाश कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच कर रही है।