शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को दिल्ली प्रवास पर हैं। वे वहां केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वे शाम को होने वाली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे।
बैठक मे चुनाव वाले पांच राज्यों के उम्मीदवारों पर मंथन किया जाएगा। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव बीएल संतोष समेत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन शामिल होंगे।