धमतरी। शहर में 10 घंटे के अंदर अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. इसमें एक हादसे में एक नवविवाहिता की तो दूसरे में रिक्शा चालक की मौत हो गई. दोनों ही मामलों में घटना को अंजाम देने वाले पिकअप और ट्रैक्टर के चालक फरार हैं.
पहली घटना शुक्रवार रात लगभग 10 बजे की है. रुद्री रोड में सुमित बाजार के सामने अज्ञात पिकअप ने रिक्शा चालक को ठोकर मार दी. बताया गया कि दुलारी नगर अटल आवास निवासी संतोष राजपूत (31 वर्ष) सब्जी लेकर वापस लौट रहा था, तभी पिकअप ने अपनी चपेट में ले लिया. दुर्घटना में बुरी तरह से घायल तुरंत रक्तदान एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दूसरी घटना शनिवार सुबह लगभग 8.30 बजे की है, जिसमें नवविवाहिता की मौत हो गई. रामपुर वार्ड निवासी सीता देवांगन (18 वर्ष) अपने पति लेखराम और छोटी बहन भूमिका के साथ छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने अरकार गई थी. सुबह वापसी के दौरान रत्नाबांधा रोड पर शराब दुकान के पास अंदर गली की ओर से तेज रफ्तार आई ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. दुर्घटना में सीता को गंभीर चोट आई, अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सीता की महज 20 दिनों पहले ही शादी हुई थी.