रायपुर। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते असर के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लॉकडाउन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि सरकार लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, क्योंकि इससे गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कोरोनों को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता जरूरी है. इसके लिए मॉस्क का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

महासमुंद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से कोरोना की वजह से लॉतडाउन लगाए जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि लॉकडाउन से सिर्फ और सिर्फ गरीबों को नुकसान होता है, व्यापारियों को नुकसान होता है, और आम लोगों को आर्थिक परेशानी होती है, इसलिए अगर हम कोरोना के नियम का पालन करें तो लॉकडाउन से बचा जा सकता है.

मुख्यमंत्री ने आमलोगों से अपील की कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें. अगर हम मास्क लगाएंगे तो कोरोना उतनी बड़ी बीमारी नहीं है कि उससे बचा नहीं जा सकता है. मास्क लगाएं, हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, तो कोरोना से बचाव हो सकता है.

देखिए वीडियो 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7m6meY0A1v0[/embedyt]