अहमदाबाद. गुजरात के पोरबंदर में मछुवारों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी में देश के चोरों का पैसा काला धन सफेद कर डाला. उन्होंने लोगों से पूछा कि नोटबंदी में जब पूरा देश लाइन में खड़ा था तो कोई सूट-बूट वाला नज़र क्यों नज़र नहीं आया. उन्होंने आरोप लगाया कि तब पीछे से काला धन वाला अपना धन सफेद कर रहे थे.
राहुल ने मोदी के गुजरात मॉडल पर भी जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा किगुजरात में पिछले 22 सालों में पूरा काम 5 ,10 उद्योगपतियों के लिए हुआ है. बदले में ये लोग मोदी की मार्केटिंग करते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी रोज़ टीवी पर आते हैं, अखबार में विज्ञापन आते हैं. इसके पैसे उनके उद्योगपति दोस्त देते हैं.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अपने एक खास दोस्त को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी ने पोर्ट का पूरा काम एक उद्योगपति मित्र को दे दिया. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने नैनो के लिए टाटा को 33 हज़ार करोड़ रुपये दे दिए. इसके लिए लोगों की ज़मीन दी, बिजली दी. पानी दिया फिर भी सड़क पर टाटा नैनो नहीं दिखती. ये कैसा जादू है. उन्होंने कहा कि टाटा नैनो से गुजरात को कोई फायदा हुआ. ना किसी घर में टाटा नैनो आई ना ही उस उद्योग में किसी को नौकरी मिली.
राहुल नेक कहा कि मोदी सरकार ने 10 सबसे अमीर उद्योगपतियों 1.30 लाख करोड़ माफ दिया. अभी 6 लाख करोड़ फिर से उद्योगपतियों को दिया जाएगा. लेकिन मोदी के पास किसानों को पैसा देने के लिए नहीं है. देश के हर प्रदेश में किसान कर्जमाफी की मांग कर रहा है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस डीज़ल पर सब्सिडी देती थी. मोदी सरकार ने इसे बंद कर दिया. अगर मछुवारे अपने लिए पैसा मांगेगे तो उन्हें मदद नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि मछुवारों को मछली के लिए ज़्यादा दूर जाना पड़ता है क्योंकि नदियों में प्रदूषण है. उन्होंने पूछा कि इतने उद्योग गुजरात में लगे तो यहां बेरोज़गारी क्यों है. यहां शिक्षा और स्वास्थ्य आम आदमी की पहुंच से बाहर है.