जम्मू। अमरनाथ के लिए निकलने वाली हर साल यात्रा का तारीख तय हो गया है, इसके साथ ही समय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है. तीर्थ बोर्ड के निर्णय के अनुसार, 28 जून से यात्रा शुरू होगी, जो 56 दिनों तक चलेगी. इस दौरान कोविड-19 के मानकों का कड़ाई से पालन करना होगा.
पिछले साल कोविड-19 महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई थी, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं को निराश नहीं होने की जरूरत नहीं है. श्री अमरनाथ तीर्थ बोर्ड की बैठक में 56 दिनों की यात्रा को मंजूरी दी गई है, जिसकी शुरुआत 28 जून से होगी. इस लिहाज से आप अभी से यात्रों को लेकर अपनी प्लानिंग कर सकते हैं.
पूजा और आरती का होगा ऑनलाइन प्रसारण
लिद्दर घाटी में स्थित अमरनाथ गुफा जाने के लिए एक संकरे रास्ते से जाना पड़ता है. यह गुफा तीन हजार 888 मीटर की ऊंचाई पर है. यह पहलगाम से 40 किलोमीटर और बालताल से 14 किलोमीटर दूर है. इस बार तीर्थ बोर्ड ने निर्णय लिया है कि इस बार प्रात: और संध्या की पूजा और आरती का ऑनलाइन प्रसारण होगा. इसके अलावा परम्परागत रीति-रिवाजों को भी ऑनलाइन दिखाया जाएगा.