बीजापुर। फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए निर्माणधीन सड़क पर आईईडी प्लांट करते समय हुए विस्फोट से नक्सली के चिथड़े उड़ गए. मामला थाना मिरतूर क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने माओवादी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. घटना की पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप ने पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार, बेचापाल -हुर्रेपाल मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सली आईईडी प्लांट कर रहा था. गायतापारा के आगे मार्ग से 100 मीटर अंदर बड़ेमुण्डा तालाब के पास लगाए आईईडी प्लांट करते समय ब्लास्ट हो गया, इससे भैरमगढ़ एरिया कमेटी के आईईडी एक्सपर्ट सुनील पदम पिता पंडरू पदम निवासी बेचपल थाना मिरतूर की मौत हो गई.