रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 56 रन से शिकस्त दे दी. 204 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका 7 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी. शुरुआत से ही मैच भारत के नाम रहा. सचिन तेंडुलकर ने शानदार 60 रन बनाए. बद्रीनाथ ने उनका बखूबी साथ दिया. उन्होंने 34 गेंद पर 42 रन बनाए. युवराज सिंह ने एक बार फिर अपना पुराना रंग दिखाया. टी-20 वर्ल्ड कप की याद दिला दी. उन्होंने एक ओवर में चार छक्का लगाकर विरोध टीम की नींद उड़ा दी. इस मैच में कुल 6 छक्के लगाए.
इंडिया लीजेंड्स पहुंचा सेमीफाइनल में
इस जीत के साथ इंडिया लीजेंड्स के 16 अंक हो गए हैं. उसके खाते में चार जीत और एक हार है. श्रीलंका लेजेंड्स के भी पांच मैचों से 16 अंक हैं और वह भी सेमीफाइनल में पहुंच गई है लेकिन नेट रन रेट के कारण वह टेबल में इंडिया लीजेंड्स के नीचे है.
युवराज सिंह और सचिन तेंडुलकर ने जमाया अर्धशतक
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए. टीम के लिए सचिन तेंदुलकर ने 37 गेंद पर 60 रन बनाए. उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 6 रन पर कैच आउट हो गए.
युवराज सिंह ने 22 गेंद पर नाबाद 52 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 2 चौके लगाए. युवराज ने 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने जेंडर डी ब्रूइन के ओवर में लगातार 4 छक्के लगाए.
बद्रीनाथ ने 34 गेंद पर 42 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए. यूसुफ पठान ने 10 गेंद पर 23 रन जमाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. आल राउंडर मनप्रीत गोनी ने 16 रन की नाबाद पारी खेली.
इसे भी पढ़े- Road Safety World Series : युवराज सिंह ने बरपाया कहर, मैच में जड़े 6 छक्के, इतने गेंद में पूरा किया अर्धशतक…
205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी द. अफ्रीकी टीम ने अच्छी शुरूआत की, लेकिन दबाव में आकर लक्ष्य से दूर रह गई. उसके ओपनरों एंड्रयू पुटिक 35 गेंद में 41 रन और मोर्ने वान विक 35 रन ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन 87 रनों की साझेदारी की. पुटिक को यूसुफ पठान ने बोल्ड किया.
रनों के दबाव के कारण द. अफ्रीका ने लगातार अंतराल पर तीन और विकेट गंवा दिए. आउट होने वालों में अल्वारो पीटरसन (7), जांदेर दे ब्रूयन (10) और लूट्स बोसमैन (0) शामिल हैं. अंतिम 18 गेंदों पर उसे 75 रनों की जरूरत थी लेकिन मेहमान टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रनों पर ही सीमित रह गई. कप्तान जोंटी रोड्स 22 रनों पर नाबाद लौटे.
यूसुफ ने झटके तीन विकेट
इंडिया लीजेंड्स की ओर से यूसुफ पठान ने तीन विकेट झटके जबकि युवराज ने दो विकेट चटकाए.