गंगा की सफाई के लिए योगी ने लगा दी नौकरशाहों की भारी भरकम टीम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नमामि गंगे योजना से जुड़े कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए चार आईएएस व नौ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों की तैनाती कर दी है।
योगी की इस तबादला एक्सप्रेस में एक दर्जन डिप्टी कलेक्टर भी इधर से उधर किए गए हैं। आईएएस अफसर अखंड सिंह को विशेष सचिव नमामि गंगे बनाया गया है। वहीं अक्षय लाल यादव भी विशेष सचिव नमामि गंगे बनाये गये हैं। आईएएस सरनेत कौर को सीडीओ उन्नाव बनाया गया है। हालांकि शासन ने तबादलों की सूचना सार्वजनिक नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक शासन स्तर पर नमामि गंगे विभाग में तैनात एक विशेष सचिव को हटाया गया है जबकि तीन नए विशेष सचिवों की तैनाती की गई है।
ये सभी आईएएस अधिकारी हैं। इसके अलावा बुंदेलखंड के सात जिलों तथा मिर्जापुर व सोनभद्र जिले में अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे के पद पर नई तैनाती की गई है। माना जा रहा है कि अब योगी सरकार गंगा को साफ सुथरी बनाने के मिशन में तेजी से जुट गई है। जिसके लिए ही नौकरशाहों की भारी भरकम टीम को इस काम के लिए लगाया गया है। माना जा रहा है कि योगी सरकार दर्जनों अफसरों को और भी इस काम में लगा सकती है।