रायपुर। असम में हो रहे विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस कड़ी में उन्होंने ट्वीट के जरिए असम में कांग्रेस की सरकार बनने पर 5 गारंटी को पूरा करने की बात कही है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पलटवार करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ का हवाला देते हुए इन गारंटी को लेकर असम के लोगों को सचेत किया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को सुबह 11.21 बजे किए अपने ट्वीट में कहा कि असम में चल रही सिंडिकेट भाजपा सरकार का समय पूरा हो चुका है. असम में अब कांग्रेस सरकार बनेगी और 5 गारंटी को पूरा करेगी. पहला CAA लागू नहीं, दूसरा चाय बगान कर्मियों को ₹ 365 प्रतिदिन, तीसरा हर गृहणी को 2000 ₹ मासिक, चौथा 200 यूनिट बिजली बिल माफ और पांचवां पाँच साल में 5 लाख रोज़गार दिया जाएगा.
झूठे वादों पर असम की जनता न करे भरोसा
इस पर रमन सिंह पलटवार करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है, हालात बदल गए हैं. झूठे वादों पर असम के लोगों को भरोसा नहीं करना चाहिए. छत्तीसगढ़ के लोगों ने जो धोखा खाया है वह असम के लोगों को नहीं खाना चाहिए. छत्तीसगढ़ में लोग पश्चाताप कर रहे हैं. यहां लोग आंसू बहा रहे हैं. लोगों को पीड़ा हो रही है. तकलीफ हो रही है.
असम में चल रही सिंडिकेट भाजपा सरकार का समय पूरा हो चुका है।
असम में अब कांग्रेस सरकार बनेगी और 5 गारंटी को पूरा करेगी-
1. CAA लागू नहीं
2. चाय बगान कर्मियों को ₹ 365 प्रतिदिन
3. हर गृहणी को 2000₹ मासिक
4. 200 यूनिट बिजली बिल माफ
5. पाँच साल में 5 लाख रोज़गार #এতিয়া_অসমে_কব pic.twitter.com/4pGLUYalkn— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 14, 2021
छत्तीसगढ़ का हुआ बड़ा नुकसान
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार आते ही छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. यहां शराब माफिया, भू माफिया, कोल माफिया, रेत माफिया का राज आ गया है. नदियां बेची जा रही हैं. नदियों के रूट बदले जा रहे हैं. महानदी, शिवनाथ, अरपा नदी रेत का रेत बेच रहे हैं. लठैत लिए गुंडे रेत बेच रहे हैं. सरकारी दुकानों में अवैध शराब तीस फीसदी ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है. स्थिति यह है कि कोयले पर 25 रुपये प्रति टन ऊपर वसूले जा रहे हैं. असम के लोग यहां से ही मेरी आवाज सुननी चाहिए.
झूठे वादे कर सत्ता में आए
उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो झूठ बोलकर, झूठे वादे कर सत्ता में आया है उस व्यक्ति की बात को नकारना जरूरी है. छत्तीसगढ़ के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, एक रुपये नहीं दिया. शराबबंदी का वादा था, लेकिन गली-गली शराब बिक रही है. किसानों को दो साल का बोनस नहीं मिला है. भूपेश बघेल की विधानसभा में सामूहिक हत्या- आत्महत्या की दो वारदात हो गई है.
मंत्रियों को बोलने नहीं दिया जाता
रमन सिंह ने कहा कि भाजपा के शासन वाला 15 साल छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम युग था, परिवर्तन लाने वाला दौर था. कांग्रेस में ये स्थिति है कि स्वास्थ्य मंत्री और दूसरे मंत्रियों को बोलने नहीं दिया जाता. बीजेपी एकमत है. पूरी पार्टी एक साथ काम करती है. संगठन निर्णय लेता है और उस पर सभी एकजुट होकर काम करते हैं.