आडियो कैसेट बनाने वाले शख्स का निधन, पूरी दुनिया ने किया याद
आडियो कैसेट के जरिए हमारी जिंदगी को खुशनुमा बनाने वाले डच आविष्कारक लो ओटेंस अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन की जानकारी मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी फिलिप्स के अधिकारियों ने दी। गौरतलब है कि ओटेंस ने पहला आडियो कैसेट फिलिप्स के लिए ही बनाया था। ओटेंस का 94 साल की उम्र में निधन हो गया और फिलिप्स ने उनके निधन की पुष्टि भी की। वह पेशे से एक स्ट्रक्चरल इंजीनियर थे।
ओटेंस आज से सत्तर साल पहले फिलिप्स में शामिल हुए और डच कंपनी के प्रोडक्ट्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के हेड के तौर पर मौजूदा टेप रिकॉर्डर के लिए विकल्प ढूंढ़ना शुरू किया। उनका मकसद था पोर्टेबल और इस्तेमाल में आसान टेप और म्यूजिक प्लेयर्स बनाना। इसकी खोज करते करते और तकनीक विकसित करते करते उन्होंने 1960 के दशक में पहला कॉम्पैक्ट कैसेट बना लिया था। उसके बाद सुधार करते करते उन्होंने आधुनिक आडियो कैसेट की खोज की और उसे तैयार किया।