अहमदाबाद। विस्फोटक बल्लेबाज इशान किशन ने कहा कि फिफ्टी होने पर मैं बल्ला नहीं उठाता. एक दो बार ही उठा देता हूं. जब कप्तान कोहली का आदेश आया तो सबको बल्ला दिखाकर अभिवादन किया. इशान किशन ने यह बात युजवेंद्र चहल को दिए इंटरव्यू में बताया.
इशान किशन इंटरव्यू में बोले कि जब फिफ्टी हो गई थी, तो मुझे पता नहीं था कि मेरी फिफ्टी हो गई है. जब विराट भाई ने बोला टॉप इनिंग्स तो मुझे समझ आया. मैं फिफ्टी के बाद ज्यादा बैट नहीं उठाता. मैं धीरे से एक-दो बार बल्ला दिखाता हूं.
चहल ने पूछा कि आप 50 रन पूरे करने के बाद बल्ला नहीं उठाया. क्या आप नर्वस हो गए थे. इशान जवाब दिया कि दरअसल मुझे इसके बारे में पता नहीं था. मैं नर्वस नहीं हुआ था. फिफ्टी होने पर विराट भाई ने कहा कि चारों तरफ घूमकर बैट दिखा. सबको बैट दिखा. तेरा पहला मैच है. बहुत अच्छे. इसके बाद मैंने सबको बैट दिखाया. मुझे लगा कि ये ऑर्डर है फिर मैंने सबको बैट दिखाया.
इसे भी पढ़े-शादीः देखे तस्वीरें, 15 मार्च को कौन बोल्ड करने वाला है जसप्रीत बुमराह को;
डेब्यू मैच में लगाया अर्धशतक, कोहली ने बनाया रिकार्ड
बता दें कि रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की. भारत को इंग्लैंड ने 165 रनों की चुनौती दी थी जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया. करने में उसे जरा भी परेशानी नहीं हुई. भारत की शुरुआत खराब रही. केएल राहुल शून्य पर अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन इसके बाद कप्तान विराट कोहली और डेब्यू मैच खेल रहे इशान किशन ने शानदार अर्धशतक लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच से बाहर कर दिया.
इसे भी पढ़े- Road Safety World Series : युवराज सिंह ने बरपाया कहर, मैच में जड़े 6 छक्के, इतने गेंद में पूरा किया अर्धशतक…
इस मैच में इशान किशन और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए. किशन ने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में ही 28 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोकी. किशन ने 32 गेंदों में 56 रन बनाए. किशन ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. कप्तान विराट कोहली ने भी टी20 में अपना 26वां अर्धशतक लगाया. कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने नाबाद 73 रनों की पारी खेली और छक्के के साथ उन्होंने मैच को खत्म किया.
📺 Debut for India & debut on Chahal TV right away 😎
DO NOT MISS: @yuzi_chahal chats up with @ishankishan51 after his superb batting performance in the 2nd T20I against England. 👍👍 – By @RajalArora #TeamIndia #INDvENG @Paytm
Full interview 🎥 👉https://t.co/X68QuvB55Y pic.twitter.com/iCKzbTewU1
— BCCI (@BCCI) March 15, 2021