दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की कार्यकारी निदेशक और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी अब बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में वीमेंस स्टडीज पढ़ाएंगी।
नीता अंबानी को प्रतिष्ठित बीएचयू के महिला अध्ययन और विकास केंद्र में विजिटिंग प्रोफेसर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिस पर उन्होंने मौखिक सहमति भी जताई है। इस बारे में यूनिवर्सिटी के सूत्रों ने जानकारी दी। बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय की तरफ से इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने कई सामाजिक कामों के लिए मशहूर हैं और वो कई संस्थाओं से जुड़ी हैं।
नीता अंबानी को 2014 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कार्यकारी निदेशक बनाया गया था और 2010 में उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन का गठन किया था। दरअसल, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के सूत्रों के मुताबिक नीता अंबानी के एक सफल महिला उद्यमी होने के नाते उनको यह प्रस्ताव दिया गया है। बीएचयू के अधिकारियों का कहना है कि अगर वह बीएचयू से जुड़ती हैं तो इसके माध्यम से पूर्वी उत्तर प्रदेश में महिला उद्यम को बढ़ावा देने में काफी हद तक मदद मिलेगी।