रायपुर.राज्य सरकार ने आज कर्मचारी संगठनों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए कर्मचारियों को दिये जाने वाले महंगाई भत्ते में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की है.मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से अनुमोदन के बाद महंगाई भत्ता बढ़ाने का आदेश आज मंत्रालय से जारी कर दिया गया है.वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2017 की तिथि से कर्मचारियों को 4 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जायेगा,जबकि 1 जुलाई 2017 की तिथि से 2 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता दिया जाने का प्रावधान किया गया है.
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 1 जुलाई की तिथि से दिये जाने वाले 2 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ते का भुगतान नगद के रूप में किया जायेगा.साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि महंगाई भत्ता की गणना मूल वेतन के आधार पर ही किया जायेगा.
राज्य सरकार के इस निर्णय का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है.लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कीर्तिवर्धन उपाध्याय ने इसके लिये मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के ढ़ाई लाख कर्मचारियों को राहत मिली है.