इंदौर। शहर में अजीब मामला सामने आया है, जिसमें पिता और चाचा साथ मिलकर महिला और उसके तीन बच्चों की बंधक बनाकर पिटाई करते थे. शिकायत पर पुलिस ने महिला और बच्चों को छुड़ाते हुए आरोपी पिता और चाचा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. बंधक बनाने का कारण अज्ञात है.

मेडिकल टेस्ट में मारपीट की पुष्टि

जानकारी के अनुसार, मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है. खंडवा निवासी सेवानिवृत एक अधिकारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि लिंबोदी में रहने वाली महिला और बच्चों को बंधक बनाकर रखा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला व बच्चों को मुक्त कराकर थाने लेकर आ गई. थाने में सभी का बयान लेकर मेडिकल टेस्ट कराया गया. मेडिकल टेस्ट में महिला और बच्चों के साथ मारपीट की पुष्टि हुई है.

ठोस वजह नहीं मिल पाई

थाना प्रभारी आरडी कानवा ने बताया कि मुख्य आरोपी बच्चों का ही चाचा है, वहीं पिता चाचा का सहयोग करता था. बंधक बनाने की फिलहाल कोई ठोस वजह नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.