भोपाल। एक वहशी युवक ने अपनी मां और भाभी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक वार कर घायल कर दिया. गंभीर रूप से घायल मां और भाभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से फरार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, घटना छोला थाना क्षेत्र की है, जहां इरफान नामक युवक ने अपनी मां और भाभी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत अपराध कायम किया है. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.