हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. रायपुर के अलग-अलग इलाके से क्राइम की खबरें आ रही है. हाल ही में एक नाबालिग पर अटैक किया गया है. हमले में नाबालिग की मौत हो गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: एक नाबालिग पर अटैक किया गया है. हमले में नाबालिग की मौत हो गई है.
दरअसल, गुढ़ियारी थाना इलाके के रामनगर में आपसी रंजिश के कारण आरोपी ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद नाबालिग को लहुलुहान हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अटैक इतना खतरनाक था कि नाबालिग को डॉक्टर्स भी नहीं बचा सके. नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान मौत हो गई.
रामनगर गली नंबर 1 हुई वारदात
गुढ़ियारी टीआई रविशंकर तिवारी ने बताया रविवार रात रामनगर गली नंबर 1 स्थित मंदिर के पास दो नाबालिग बैठे हुए थे. इसी दौरान दोनों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर आपस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने दूसरे नाबालिग पर पेट, पीठ और सीने पर चाकू धड़ाधड़ हमला कर दिया.
नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
टीआई रविशंकर तिवारी ने बताया कि नाबालिग को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उसके ऊपर पहले हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था. अब नाबालिग आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.
नाबालिग आरोपी को भेजा जाएगा बाल सुधारगृह
बता दें कि नाबालिग को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में सबूत संबमिट करने के बाद नाबालिग आरोपी को बाल सुधारगृह भेज दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस नाबालिग आरोपी से पूछताछ कर रही है.