शिवपुरी ! शहर के सरकारी जिला अस्पताल में चोरों ने रात को धावा बोल दिया. अस्पताल की लंबी ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन को काट कर ले गए. अस्पताल की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी इसकी भनक नहीं लगी. घटना की जानकारी सुबह हुई. इस वारदात ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.
इसे भी पढ़ें: महिला और उसके तीन बच्चों को बंधक बनाकर पिता और चाचा करते थे पिटाई, पुलिस ने की कार्रवाई…
गैस की पाइप लाइन को उखाड़ कर ले गए चोर
जानकारी के अनुसार हॉस्पिटल स्टॉफ और सुरक्षा जवानों की मौजूदगी में चोरों ने बड़ी चालाकी से गैस पाइप लाइन पार कर दी. चोरों ने अस्पताल की नई बिल्डिंग के चौथे माले से ऑक्सीजन गैस की पाइप लाइन की चोरी की है. अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है.
इसे भी पढ़ें: मां और भाभी पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला, आरोपी बेटा गिरफ्तार
गोलमोल जवाब दे रहे जिम्मेदार
मामले में सिविल सर्जन पीके खरे का कहना है कि नई बिल्डिंग के चौथे माले पर अस्पताल का ओटी विभाग है. वहां रात में हॉस्पिटल का कोई भी स्टॉफ नहीं रहता है.
इसे भी पढ़ें: बहुचर्चित हनी ट्रैप मामला : इंदौर कोर्ट में दर्ज हुआ पीड़िता का बयान, जानिये कोर्ट ने क्या दिये निर्देश
पीके खरे ने कहा कि फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है. इस घटना में जो भी सुरक्षा कर्मी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.