रणधीर सिंह परमार,छतरपुर। बुंदेलखंड के छतरपुर जिले के एक गांव में इंसानों की तरह ही बकायदा कुत्तों के भोजन के लिए भंडारा का आयोजन किया गया. इस भंडारे में आसपास क्षेत्र के सैकड़ों कुत्तों को भोजन कराया गया. जिले की महराजपुर तहसील के बिकौरा गांव के घनश्याम पटेल ने कुत्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया. आयोजन के लिए उन्होंने बैनर लगाकर प्रचार भी किया था. भंडारे में रोटी और सब्जी कुत्तों को खाने के लिए दिया गया. इस आयोजन में गांववालों ने भी उनका सहयोग किया.
कुत्तों के प्रति नफरत के व्यवहार से मिली प्रेरणा
आयोजनकर्ता घनश्याम पटेल ने बताया कि कुत्तों को अक्सर लोग खाना नहीं खिलाते है. जिससे वह भोजन के लिए दर दर भटकते रहते हैं. यह देख कर उन्हें दुख: होता था. लोगों द्वारा कुत्तों के साथ अमानवीय व्यवहार और दुत्कार करने की प्रवृित्त से उन्हें इसकी प्रेरणा मिली. इसके लिए घर के सदस्यों के अलावा गांववालों से चर्चा की. गांववालों द्वारा सहयोग का भरोसा दिलाने से उनका उत्साह और बढ़ गया. गांव वालों ने न सिर्फ भोजन बनाने में सहयोग किया बल्कि भोजन सामग्री भी दान में दी थी.
इसे भी पढ़ें- लूट के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, मिल सकते हैं कई अहम सुराग