सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस फिर बेलगाम होता जा रहा है. पिछले तीन सप्ताह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गत सप्ताह 2675 व्यक्ति संक्रमित पाए गए. इनमें से 27 लोगों की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य अमला कोरोना वायरस के बढ़ते रफ्तार से सकते में आ गया है.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ने लगा कोरोना, रायपुर में 203 और दुर्ग में 154 मरीज, 7 की मौत
राज्य स्तरीय डेथ आडिट समिति के मुताबिक मरने वालों में सबसे ज्यादा पुरुष हैं. 63 प्रतिशत पुरूष और 37 प्रतिशत महिलाओं की मौत हुई है. 27 में से 22 मरीज ऐसे थे, जिन्हें कोई अन्य बीमारी थी. जबकि 5 व्यक्तियों को कोई अन्य बीमारी नहीं थी. उनकी CORONA VIRUS से मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र और इंदौर से आने वाले हवाई यात्रियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य, आदेश जारी
रायपुर जिले में 5 लोगों की मौत
राज्य स्तरीय डेथ आडिट समिति ने सभी प्रकरणों की समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया कि गत सप्ताह दुर्ग जिले में सबसे अधिक 7
लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई. रायपुर जिले में 5 लोगों की मौत हुई. समीक्षा के दौराना पाया गया कि 33 प्रतिशत मौत अस्पताल में भर्ती होने के 24 घंटों के अंदर हुई.
इसे भी पढ़ें: कोरोना का साया: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री बंद, क्या रायपुर में भी लगेगी पाबंदी ?
कोरोेना से लोगों में दहशत
डेथ आडिट समिति के मुताबिक 60 साल से अधिक उम्र के 13 व्यक्तियों की मौत हुई है. जबकि 45-59 साल के 12 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से होने वाले इन मौतों ने स्वास्थ्य अमला को सकते में डाल दिया है. छत्तीसगढ़ में बेकाबू होते कोरोेना से लोग दहशत में हैं. जबकि डेथ आडिट समिति भी सकते में है.
सर्दी, खांसी और बुखार आने पर कराएं जांच
डेथ आडिट समिति के सदस्य डॉक्टर ओपी सुंदरानी ने कहा कि CORONA VIRUS के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई गाइडलाइन्स जारी किए गए हैं. लोगों से बार-बार कहा जा रहा कि सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखने के 24 घंटों के अंदर ही कोरोना जांच कराएं. इसके अलावा 45-60 साल से अधिक के व्यक्तियों को बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. कोविड-19 सेंटर में जाकर टीकाकरण कराएं.
अप्रशिक्षित डॉक्टर्स से महिला ने ली दवाई
समिति के सामने दुर्ग जिले की 57 साल की महिला का प्रकरण भी रखा गया. महिला को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. 16 फरवरी को उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार आया. महिला स्थानीय अप्रशिक्षित डॉक्टर्स के पास गई. उसके पास से दवाई ली. तबीयत अधिक खराब लगने पर भिलाई अस्पताल पहुंची.
कोरोना के लक्षण दिखने पर कराएं जांच
समिति के सदस्यों ने कहा कि महिला उच्च चिकित्सा संस्थान में भर्ती हुई. वहां कोरोना जांच कराई, तब एंटीजेन टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन ट्रूनाट टेस्ट कराने पर पाजिटिव रिपोर्ट आई. अस्पताल में तमाम इलाज के बाद भी 5 मार्च को महिला की मौत हो गई. इसीलिए बार -बार सभी को समझाइश दी जा रही है. कोरोना को हल्के में न लें. लक्षण दिखने पर टाले नहीं. 24 घंटे के अंदर कोरोना जांच कराएं.
कोरोना के केस बढ़ने लगे
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में सोमवार को 645 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,098 हो गई है. सोमवार को कोरोना की वजह से 7 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. संक्रमितों के बढ़ते आकड़े को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट पर है.
रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 1,080 एक्टिव केस हैं. सोमवार को रायपुर में 203 नए केस सामने आए. रायपुर में अब तक 57 हजार 344 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 818 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे प्रदेश की बात करें, तो अब तक कुल 3 लाख 17 हजार 974 केस सामने आ चुके हैं.