शब्बीर अहमद, भोपाल। मंगलवार को सदन में जहरीली शराब का मुद्दा गूंजा। विधायक विधायक अजब सिंह कुशवाहा ने सदन में सुमावली में जनवरी 2021 में जहरीली शराब पीने से 24 लोगो की मौत का मामला उठाया। उन्होंने सवाल किया कि सुमावली थाना प्रभारी रवि गुर्जर को निलंबित क्यो नहीं किया गया।
जिस पर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि जिला मुरैना में जहरीली शराब से ग्राम पहावली के जिन तीन व्यक्तियों की मौत हुई है वह थाना सुमावली क्षेत्र में रहने वाले अवश्य हैं, परंतु यह घटना ग्राम छेरा में हुई है जो थाना बागचीनी के अंतर्गत आता है। सुमावली से कोई संबध नहीं है इसलिए कार्रवाई नहीं की गई।