शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के तलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि इनाम में जीती गई रकम दहेज में लाने से उसने इंकार कर दिया था। महिला की शिकायत पर पुलिस ने लालची पति के खिलाफ तीन तलाख का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
दहेज प्रताड़ना का भी अपराध दर्ज
पीड़िता राजधानी भोपाल के तलैया क्षेत्र के बुधवारा की रहने वाली है वहीं आरोपी निशातपुरा का रहने वाला है। साल 2015 में दोनों का निकाह हुआ था। आरोपी शौहर पिछले 3 साल से अपनी पत्नी को दहेज में ₹50 लाख लाने के लिए परेशान कर रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति का कहना था कि पत्नी ने शादी से पहले टीवी शो में जो 50 लाख रुपये जीते हैं अगर वह उसे लाकर नहीं देगी तो उसे घर में नहीं रहने देगा।
यही नहीं पत्नी पर दहेज लाने का दबाव डालते हुए आरोपी पति उसके साथ मारपीट भी किया करता था। रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने इसी साल जनवरी महीने में आरोपी के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में महिला थाना पुलिस की जांच अभी भी जा रही है।
बताया जा रहा है कि दहेज मिलता ना देखकर आरोपी ने पत्नी के साथ एक बार फिर झगड़ा किया और उसे तीन बार तलाक-तलाक बोलकर चला गया। पति द्वारा तीन तलाक दिये जाने के बाद पत्नी ने तलैया थाना में आरोपी की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।
कौन बनेगा करोड़पति में जीती थी 50 लाख
आपको बता दें पीड़िता साल 2012 में प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में शामिल हुई थी। जहां उसने 50 लाख रुपये जीता था। जिसके बाद साल 2015 में उसका निकाह हुआ था। जिसके बाद से आरोपी उससे जीती हुई रकम की लगातार मांग कर रहा था।