भोपाल। कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने राजधानी भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। नाइट कर्फ्यू के तहत रात में आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
इसके साथ ही 8 शहरों में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। जिन शहरो में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रखने के आदेश जारी किये हैं उनमें जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन शामिल हैं। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी। हालांकि इन शहरों में अगर कोरोना के केस बढ़ते हैं तो यहां भी कर्फ्यू लगाने के निर्णय लिए जा सकते हैं।
वहीं महाराष्ट्र से प्रदेश आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी। ऐसे व्यक्ति को एक सप्ताह तक आइसोलेशन में भी रहना होगा। यह आदेश दिनांक 17 मार्च से लागू होंगे।
आपको बता दें प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सोमवार शाम तक प्रदेश में कोरोना के 510 नए संक्रमित मिले थे। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5024 हो गई है। जो नए मरीज मिले हैं उन्हें मिलाकर प्रदेश में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 69 हजार 391 हो गया है, जिसमें से 2 लाख 60 हजार 477 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। वहीं कोरोना से अब तक प्रदेश में 3890 लोगों की मौत हो चुकी है।