भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक पंडाल में आग लग गई. कार्यक्रम में सीएम के अलावा उनकी पत्नी साधना सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

बताया जाता है कि एक्सीलेंस स्कूल में अनुगूंज 2021 का समापन कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में सीएम के पहुंचने के बाद उनके स्वागत में जोरदार आतिशबाजी की गई. आतिशबाजी की चिंगारी से पंडाल में अचानक लग गई. इस दौरान सीएम हाथ में माइक लेकर संबोधन करने ही वाले थे, तभी आग की लपटें दिखी और वहां अफरा-तफरी मच गई. समाचार के लिखे जाने तक स्थिति सामान्य नहीं हुआ था. आगजनी से ज्यादा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.