रायपुर। होली त्योहार के मद्देनजर कानून और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने कमर कस ली है. उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्ति, उपद्रवी, अडडे्बाजों, शरारती और अपराधिक लोगों पर कड़ी नजर रखें.
इसे भी पढ़ें: VIDEO : शराब के नशे में चूर युवती ने हाईवे पर मचाया बवाल, पुलिस से की बदतमीजी, युवती की बीच सड़क पर ड्रामा का वीडियो वायरल
शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के नेतृत्व में थाना प्रभारी अपने-अपने अनुभाग और थाना क्षेत्रों में लगातार संदिग्धों पर कार्रवाई कर रहे हैं. लोगों की चेकिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.
चेकिंग अभियान टीम का औचक निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव ने कहा कि सिविल लाईन थाना के राजातालाब, देवेन्द्र नगर, पंडरी, गुढ़ियारी, रामनगर, आजाद चैक, सरस्वती नगर और कबीर नगर में जाकर चेकिंग अभियान टीम का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान चेकिंग टीम लगन और मेहनत से कार्य करते नजर आए. रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
उपद्रवी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. पिछले वर्ष के होली त्योहार के दौरान उत्पात मचाने वाले लोगों का चयन करें. उनपर पुलिस कड़ी नजर रखे, ताकि अपराधि कोई क्राइम न कर सकें. उपद्रवी व्यक्तियों के खिलाफ होली त्योहार के पहले ही कार्रवाई करें.